शामगढ़: शामगढ़ के माकड़ी रोड पर कथोड चौराहे पर देर रात दो बाइकों की टक्कर हुई, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, मंदसौर रेफर किया गया।
शामगढ़ में माकड़ी रोड शामगढ़ गांव कथोड़ चौराहे पर बीती देर रात को दो बाइक आपस में भिड़ गई,दो व्यक्ति गंभीर घायलों को लोगों की मदद से शामगढ़ के हॉस्पिटल लाया गया। जहां पर दोनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद मंदसौर के लिए रेफर किया गया।घायल नजदीकी गांव छायन के रहने वाले श्याम सिंह एवं अशोक के पैर पर लगी गंभीर चोट,इलाज के लिए घायलों को बाहर रेफर किया गया।