गौराबौरम: भदौन चौक पर उपद्रवियों ने तीन दुकानों में लगाई आग, अग्निपीड़ितों ने थाना में दिया आवेदन
घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के भदौन गांव में उपद्रवियों ने तीन दुकानों में आग लगा दी ।जिससे दुकानो में रखे हजारों रुपए मूल्य के कई सामग्री सहित दुकान जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि इस आगलगी की घटना से देवरानी देवी एवं बुलिया कमती एवं संतोष पासी का दुकान जलकर राख हो गया है। इस बाबत दुकानदारों ने थाना में आवेदन देकर उपद्रवियों पर कार्रवाई की मांग की है।