लाडपुरा: कोटा में 4 घंटे में दो जगह चाकूबाजी, 5 लोग घायल, एक के पेट की आंतें बाहर आईं, दो भाइयों का इलाज एमबीएस हॉस्पिटल में
Ladpura, Kota | Nov 27, 2025 कोटा में चाकूबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही। बुधवार को 4 घंटे में दो अलग-अलग इलाकों में चाकूबाजी हो गई, जिसमें कुल 5 लोग घायल हुए हैं। चाकू के वार से एक युवक की पेट की आंत बाहर निकल आई।