कसौली: जिला स्तरीय माता मनसा देवी मेला धर्मपुर में सांस्कृतिक कार्यकर्म में चयन के लिए देना होगा ट्रायल l
Kasauli, Solan | Apr 8, 2024 सोलन का जिला स्तरीय माता मनसा देवी मेला धर्मपुर में सांस्कृतिक कार्यकर्म में शामिल होने वाले कलाकारों का चयन के लिए देना होगा ट्रायल l एस डी एम कसौली नारायण चौहान ने कहा की उक्त तीन दिवसीय मेले में 15 से 17 अप्रैल को धर्मपुर में चयनित कलाकार ही मेले में अपनी प्रस्तुति दे पाएंगे l रा व मां विद्यालय धर्मपुर में 12 अप्रैल को सुबह 10 बजे से ट्रायल शुरू होंगे l