मंच: 6 दिनों से पानी नहीं आने से तल्लादेश क्षेत्र के हरम गांव के लोग परेशान
गर्मी की आहट शुरू होने के साथ ही पेयाजल की किल्लत शुरू हो गई है। तल्लादेश क्षेत्र में हरम गांव के लोग पिछले छह दिनो से प्यासे है। हरम ग्राम पंचायत में पानी की लाइन क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण पानी के लिए तरस रहा हैं। इसके चलते हरम के लोगों को पांच किलोमीटर दूर नौले से पानी लाना पड़ रहा है। साथ ही पालतू जानवरों को भी नौलों में ले जाकर प्यास बुझा रहे हैं।