सिकटा प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र स्थित बैशखवा मस्जिद के पास मंगलवार की दोपहर बेतिया से मैनाटांड जा रही शिवदानी यात्री बस से गिरकर उपचालक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि बस के पिछले पहिये से कुचलने के बाद उसका सिर सड़क पर बिखर गया।