RPF थाना प्रभारी राजीव खारब ने आज बुधवार को 2:00 का बताया कि मंगलवार को लगभग 2:30 बजे एलटीटी–बनारस एक्सप्रेस में खेल खेल में बच्चों ने चलाए पत्थर, गेट का कांच टूटा, चलती ट्रेन पर पथराव से हड़कंप, RPF टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्चों ओर उनके परिजनों को समझाइश दी। गनीमत ये रही कि इस घटना से कोई यात्री घायल नहीं हुआ, रेलवे ने घटना पर कार्रवाई की शुरू की तैयारी