झिरन्या: झिरन्या में व्यापारी द्वारा तय सौदे से ₹100 प्रति क्विंटल कम देने का किसान ने लगाया आरोप, SDM से की शिकायत
झिरन्या। शनिवार 3:00 बजे किसान बावलिया पिता भोलू जाति भिलाला, निवासी ग्राम बाई खेड़ा, तहसील झिरन्या ने एसडीएम भीकनगांव से शिकायत की है कि व्यापारी मुकेश जायसवाल, फर्म तमन्ना ट्रेडर्स ने उन्हें सोयाबीन के सौदे से ₹100 प्रति क्विंटल कम दिए।।