मांझा: देवापुर गांव के पास सड़क दुर्घटना में घायल युवक को गस्ती पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया
बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर गांव के समीप अज्ञात वाहन के चपेट मे आने से बाइक सवार युवक जख्मी हो गया जख्मी युवक को ईलाज के लिये गस्ती कर रही बरौली थाने की पुलिस बरौली phc मे भर्ती कराई जहाँ डॉक्टर के देख रेख मे उसका ईलाज चल रहा है.