बाली: पोटास के खाने से गाय का जबड़ा फटा, गो भक्तों ने गाय को घाणेराव पशु चिकित्सालय पहुंचाया, गो भक्तों में भारी रोष
Bali, Pali | Nov 18, 2025 बाली उपखण्ड के सेवाड़ी गांव में शिकार के लिए रखा पोटाश को गाय के खा जाने से गाय का जबड़ा फट गया जिससे गाय गम्भीर रूप से घायल हो गई।जिसकी सूचना पर गो भक्त मौके पर पहुचे ओर गाय को घाणेराव निजी पशु चिकित्सालय पहुचाया जहा डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार शुरू किया गया।