बहराइच: चाँदपुरा के पास भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, दो की मौत, एक घायल
बहराइच के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र चाँदपुरा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। हरियाली रिजॉर्ट में लाइटिंग का काम करने वाले तीन युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रहे थे। तभी आजाद इंटर कॉलेज के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में इसरार और अरुण की मौत हो गई। जबकि अक्षय घायल हो गया। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जाच जारी है।