नारनौल: नारनौल में दूल्हे की निकासी में बेकाबू कार घुसी, दूल्हा बचा, 7 घायल, बारात जाएगी राजस्थान
मोहल्ला खड़खड़ी के रहने वाले निरंजन चौहान के लड़के नितेश की शादी आज है। जिसकी बारात जाने के लिए रात को निकासी निकाली जा रही थी। निकासी में जब लोग नाचते गाते बैंड बाजे के साथ किलारोड पर पहुंचे तो एक कार के ड्राइवर ने अपनी कार को तेज रफ्तार से निकासी में शामिल लोगों में घूसा दिया।