उमरिया जिले के इंदवार थाना क्षेत्र के महरोइ के रोहनिया मोड़ पर तेज रफ्तार आटो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया इस दौरान प्रेम भाई पति दादू भाई दहिया उम्र 60 साल निवासी बम्हनगवा की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं दुर्गा पति राम कुमार उम्र 55 साल घायल हो गई जिसे लोगों को मदद से बड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।