आमेट: हाकियावास सीएमएचओ बिन्दल ने किया मातृ शिशु स्वास्थ्य और पोषण दिवस का निरीक्षण, दिए निर्देश
Amet, Rajsamand | Apr 18, 2024 घर के पास ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदान करने के उदे्श्य से आयोजित किये जा रहे मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का सीएमएचओ डॉ हेमन्त बिन्दल ने औचक निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। हकियावास आंगनवाड़ी पर वहां गर्भवती महिलाओं, प्रसुता महिलाओ, बच्चो एवं किशोर,किशोरीयो को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया।