पिंड्रा: बड़गांव में बारात में शामिल युवकों पर दबंगों ने किया हमला, एक गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बड़ागांव थाना क्षेत्र में एक बारात के दौरान दबंगों ने युवकों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में एक युवक विकास वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि तीन अन्य को चोट आई। विकास वर्मा नामक युवक को बेहोशी की हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। रामपुर हथिवार से शिवपुरी वाटिका में हुई इस घटना को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।