कोश्याकुटौली: नैनीपुल बाजार के समीप तक गुलदार के पहुंचने से मची अफरा तफरी, शिकंजे में ली पशुपालक की बकरी
हाईवे पर नैनीपुल बाजार के समीप गुलदार के पहुंचने से लोगों ने अफरा तफरी मच गई। गुलदार ने पशुपालक की बकरी को शिकंजे में ली लिया। लोगों के हल्ला करने पर गुलदार का ध्यान भटका और बकरी गुलदार की पकड़ से छूटकर भाग गई। जिसके बाद गुलदार जंगल की तरफ भाग गया। पूरे घटना क्रम को कुछ लोगों ने मोबाइल पर कैद कर लिया। लोगों ने पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग उठाई है।