बाली: #Crocodiles:खेत मे आया मगरमच्छ का बच्चा ,सूचना पर वन विभाग व स्नेक रेस्क्यू टीम घाणेराव ने रेस्क्यू कर बांध में छोड़ा
Bali, Pali | Nov 16, 2025 बाली विधानसभा क्षेत्र के घाणेराव वन क्षेत्र के सुरेश माली के खेत मे अचानक मगरमच्छ का बच्चा दिखाई दिया । जो खेत मे रहने वाले लोगो मे दहशत फैल गई ।खेत मालिक सुरेश कुमार ने वन विभाग को दी गई। सूचना पर वन कर्मी व स्नेक रेस्क्यू टीम के विनोद मेघवाल व उनकी टीम मौके पर पहुची ओर सुरक्षित मगरमच्छ के बच्चे का रेस्क्यू कर बांध में छोड़ा गया।