हर्रैया: कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कटरी के पास कार नीलगाय से टकराई, कार सवार बाल-बाल बचे
Harraiya, Basti | Nov 20, 2025 बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कटरी के पास नेशनल हाईवे पर एक सड़क हादसा सामने आया है । यह सड़क हादसा उस वक्त सामने आया जब एक कार की नीलगाय से भीषण टक्कर हो गई ।इस हादसे में कार सवार बाल बाल बच गया जबकि नीलगाय की मौत हो गई है।