भरथना: भरथना के कुवरा गांव में रहस्यमयी आग से मचा हड़कंप, ग्रामीणों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
भरथना थाना क्षेत्र के कुवरा गांव में बुधवार और गुरुवार की मध्यरात्रि उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब रामजी शंखवार के घर के बाहर रखा छप्पर अचानक आग की लपटों में घिर गया। पास ही शादी समारोह चल रहा था, जिससे माहौल में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। माना जा रहा है कि पटाखों की चिंगारी से आग भड़क उठी, हालांकि सटीक कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है।