बेतालघाट: लोहाली चमड़िया मोटर मार्ग पर पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 120 पव्वे देशी शराब की बरामद
भवाली अल्मोड़ा हाईवे पर स्थित गंगोरी निवासी एक व्यक्ति गांवों में शराब बेचने को अवैध शराब लेकर लोहाली गांव की ओर रवाना हुआ। सूचना मिलने पर खैरना पुलिस टीम ने शराब तस्कर को लोहाली चमड़िया मोटर मार्ग पर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस ने 120 पव्वे देशी शराब बरामद की। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ़ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।