झिरन्या: झिरन्या में सांप को पानी पिलाने का वीडियो हुआ वायरल
झिरन्या। में बुधवार को 1 बजे सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक सांप को पानी पिलाते हुए दिखाया गया है। बताया गया है कि एक जाली में सांप फंसा हुआ था, जिसे पंडित अंकुश अवस्थी द्वारा बाहर निकाल कर घायल हुए सांप को पानी पिलाया गया। इस घटना में इंसान की जानवर के प्रति मानवता देखी गई।।