नीम का थाना: नीमकाथाना में विद्यालय के विद्यार्थियों ने गायों के संरक्षण के लिए प्रांतीय गोशाला को सहयोग राशि दी
नीमकाथाना में विद्यालय विद्यार्थियों द्वारा गायों संरक्षण के लिए बुधवार सुबह 10 बजे एकत्रित की गई सहयोग राशि प्रांतीय गौशाला छावनी नीमकाथाना को दी गई। गौशाला से प्रहलाद जी चंचल संरक्षक, पंकज भारद्वाज उपाध्यक्ष, अभिषेक मोदी कोषाध्यक्ष का स्वागत बालकिशन जी, मनीष जी, जितेंद्र जी द्वारा माल्यार्पण कर किया गया।