मंदसौर: शहर की जनता को मिलेगा पर्याप्त पेयजल, कालाभाटा बांध में 21 फीट पानी, आवक जारी
मंदसौर शहर की जनता को मिलेगा पर्याप्त पेयजल अक्टूबर माह तक हर साल लेते थे चंबल से पानी पर अभी तक नहीं पड़ी जरूरत 21 फीट कलाभाटा बांध में लेवल पानी का,वर्तमान में भी हर साल की तरह इस साल भी जनता को एक दिन छोड़ कर दिया जा रहा पेयजल,10 दिसंबर के करीब एक पंप के माध्यम से चंबल से लेंगी नगर पालिका मंदसौर पेयजल,