आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के 32 वे माइलस्टोन पर फतेहाबाद थाना क्षेत्र में लखनऊ की ओर से आ रहे एक ट्रेलर ने आगे चल रही एक कार में टक्कर मार दी।बाद में ट्रेलर नियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ता हुआ दूसरी साइड चला गया। जहां आगरा की ओर से आ रही है कार उसमें घुस गई घटना में कार में बैठा बाला घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।