शाहबाद: लोनी चीनी मिल के खोई लदे ओवरलोडेड ट्रक बन रहे हैं दुर्घटनाओं का सबब, पुलिस नहीं दे रही ध्यान
शाहाबाद नगर क्षेत्र में चीनी मिल के खोई लदे हुए ओवरलोडेड ट्रक हादसों को आमंत्रण दे रहे हैं। कोतवाली और बस स्टैंड स्थित पुलिस चौकी के सामने से यह ओवरलोडेड ट्रक धड़ल्ले के साथ गुजर रहे हैं। न पुलिस को दिख रहा है और न टीआई को दिख रहा है। हमारे दर्शक यह वीडियो जो देख रहे हैं यह सोमवार को शाम 5:00 बजे का है।