मालाखेड़ा: अकबरपुर के सिलीसेढ़ झील की मुख्य नहर को सिंचाई के लिए खोला गया, 700 बीघा जमीन को मिलेगा फायदा
सिलीसेढ़ झील की मुख्य नहर (कैनाल) को सिंचाई के लिए खोल दिया गया है। नहर शुरू होने से झील के पानी से चार ग्राम पंचायतों के पाँच से अधिक गाँव लाभान्वित होंगे। इसके माध्यम से लगभग 700 बीघा कृषि भूमि की सिंचाई संभव हो सकेगी, जिससे किसानों को रबी सीजन की तैयारी में राहत मिलेगी। बांध में फिलहाल 28.6 फीट पानी मौजूद है,