होशंगाबाद नगर: मंगलमय कॉलोनी में ईडी के छापे में खुलासा, बबलू अग्रवाल निकला रेत माफिया, फर्जी ईटीपी से ₹30 करोड़ की कमाई
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में शनिवार दोपहर 2 बजे बड़ा खुलासा हुआ है। नर्मदापुरम की मंगलमय कॉलोनी में 9 जनवरी को किराए के मकान में ED का छापा था।जहां अजय उर्फ बबलू अग्रवाल एक बड़े संगठित रेत माफिया निकला साथी राहुल खन्ना के साथ मिलकर मध्यप्रदेश के वैध रेत घाटों के नाम पर फर्जी इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजिट परमिट (ETP)।तैयार करता था।जिससे 30 करोड़ से अधिक कमाई की