किशनगंज: फरिंगगोला एसएसबी कैंप में राहत संस्था ने बाल विवाह के खिलाफ चलाया अभियान
किशनगंज जिले के फरिंग़गोला स्थित एसएसबी कैंप में रविवार को 1:00 बजे चाइल्ड मैरिज को लेकर रात संस्था के द्वारा जागरूक अभियान चलाया गया । जागरूकता अभियान में राहत संस्था के संस्थापक फरजाना बेगम ने बताया के चाइल्ड मैरिज को लेकर के राहत संस्था के द्वारा अलग-अलग जगह में अभियान चलाया जा रहा है। बाल विवाह रोकथाम को लेकर अभियान चलाया गया।