मांझा: छव्ही गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, दो अन्य घायल
मांझा थाना क्षेत्र के छव्ही गांव के समीप nh 27 पर बुधवार करीब 1 बजे ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गए दोनों जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया वही पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी इसदौरान थोड़ी देर आवागमन nh 27 पर बाधित हुई ।