धारचूला: तवाघाट के पास पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से JCB ऑपरेटर की हुई मौत
दारमा वैली को चीन सीमा से जोड़ने वाली तवाघाट सोबला मोटर मार्ग में चौड़ीकरण का कार्य बीआरओ के द्वारा किया जा रहा है।गुरुवार को तवाघाट से आगे नारायणपुर के पास बंद मार्ग से मलबा हटाने के दौरान जेसीबी ऑपरेटर होशियार सिंह पुत्र इंद्र सिंह 24 वर्ष निवासी तोक जारा ग्राम सभा जाराजीबली तहसील बंगापनी अचानक पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से मौत हो गई है।,