शुक्रवार दोपहर 1 बजे शाहपुर में पाढर दिव्यांग स्कूल परिसर में वह क्षण बेहद भावुक और गर्व से भरा था, जब ब्लाइंड T-20 वर्ल्ड कप जीतकर लौटी स्कूल की पूर्व छात्रा कु. दुर्गा येवले का जोरदार और भव्य स्वागत किया गया। जैसे ही दुर्गा स्कूल पहुंचीं, विद्यार्थियों, शिक्षकों और ग्रामीणों ने तालियों और नारों से उनका अभिनंदन किया।