नाहन: युवाओं ने सैकड़ों किलोमीटर का साइकिल पर सफर शुरू किया, महामाया बाला सुंदरी मंदिर में साइकिल पर सफर कर नवाएँगे शीश
Nahan, Sirmaur | Sep 29, 2025 नवरात्रों पर जहां मंदिरों में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ रहा है तो वहीं कुछ युवा इन नवरात्रि के पवित्र दिनों में माता के चरणों में साइकिल यात्रा के माध्यम से जहां शीश नवाने जा रहे हैं तो वहीं लोगों को भी फिटनेस एवं पर्यावरण संरक्षण समेत स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दे रहे हैं।उनकी यह यात्रा करीब 300 किलोमीटर की रहने वाली है।