विधायक राम कैड़ा के अथक प्रयासों से वन विभाग के द्वारा फसल को नुकसान पहुंचा रहे 10 बंदरों को कोटली गांव से रेस्क्यू कर पकड़ा गया। बता दे कि ग्रामीणों द्वारा विधायक को अवगत कराया गया था कि गांव में आय दिन बंदरों का आतंक बना हुआ है बंदर ग्रामीणों की सारी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है इसके साथ ही लोगों को काटने भी आ रहे है।