बिंद्रानवागढ़ गरियाबंद: पांडुका और फिंगेश्वर क्षेत्र में दंतैल हाथी,दहशत में लोग, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
फिंगेश्वर से खबर सामने आ रही है यहां दंतैल हाथी तरजुंगा से होते हुए फिंगेश्वर रेंज के जंगल से पांडुका रेंज की ओर आगे बढ़ रहा है । जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है बीते रात को महासमुन्द जिला से गरियाबंद में प्रवेश किया है । वन विभाग द्वारा दर्जन भर गांव जैसे सोरिद, खुर्द, नागझर, सरकंडा, खुड़सा , बोरिद खुड़सा सिलयारी बाहरा ।