महाराजगंज: परतावल में वर्षों से बंद साधन सहकारी समिति का शुभारंभ, किसानों को मिलेगी सहूलियत
रविवार को 4 बजे वर्षों से बंद पड़ी साधन सहकारी समिति परतावल का संचालन शुरू हो गया है। पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ने समिति के खाद वितरण केंद्र और गोदाम का फीता काटकर उद्घाटन किया। गोदाम के संचालित होने से क्षेत्र के किसानों को सहूलियत मिलेगी। किसानों को खाद और बीज आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे।