आदिबदरी: मेहल चौरी के निकट नेपाल वन पंचायत में दो दिन से लगी है आग, दूदू कर जल रहा है जंगल, चारों ओर फैली है धुआं ही धुआं
गैरसैण विकासखंड के मेहल चौरी के नेपाल वन पंचायत में गत मंगलवार सुबह से आग लगी हुई है। जंगल में आग लगने से चारों ओर धुआं ही धुआं फैलने के साथ ही छोटे पेड़ पौधे झुलस गए हैं वही पशु पक्षियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।