भगवानपुरा: देजला में आंधी तूफ़ान के कारण मकान की दीवार गिरने से कुछ लोग हुए घायल, मकान हुए क्षतिग्रस्त; सर्वे के दिए गए निर्देश
भगवानपुरा में आंधी तूफान ने कई घर उजाड़े, देजला देवाड़ा जलाशय में बना केज भी टूटकर बिखरा। तहसीलदार ने पटवारियों को दीए,सर्वे के आदेश। क्षेत्र में मंगलवार शाम को आई तेज हवा आंधी से जनजीवन खासा प्रभावित हुआ हैं। प्राकृतिक विपदा से भगवानपुरा सहित आसपास के ग्रामों में कई कच्चे पक्के मकान क्षतिग्रस्त हो गए। देजला में मकान की दीवार गिरने से तीन चार लोग घायल हो गए