हरिद्वार: शहर में सेकंड हैंड गाड़ियों के शोरूमों पर छापेमारी, ARTO ने चार शोरूम बंद कराए और 100 गाड़ियां ब्लैक लिस्ट की
हरिद्वार में बिना परमिशन सेकंड हैंड कारों की खरीद फरोख्त करने वाले डीलरों पर एआरटीओ ने शिकंजा कसा है। सोमवार को एआरटीओ प्रशासन निखिल शर्मा ने टीम के साथ कई सेकंड हैंड कर शोरूमो पर छापेमारी की। हरिद्वार इंडस्ट्रियल एरिया में चल रहे कई सेकंड हैंड कार शोरूम मालिक कोई परमिशन नहीं दिखा सके। डीलरों के द्वारा बिना परमिशन धड़ल्ले से कारों की खरीद फरोख्त की जा रही थी