सिकंदराराऊ: हसायन में आवारा गोवंश के लिए नहीं है कोई गौ संरक्षण केंद्र, ठंड में ठिठुरते हुए पूरे बाजार में घूमते हैं आवारा गोवंश
हसायन के दीनदयाल चौराहे के आसपास मुख्य बाजार में निराश्रित गोवंश ठंड में खुले में विचरण करते हुए नजर आ आते बहैं। इन आवरा गोवंशों के कारण अक्सर कर वाहन चालक भी दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं उसके बावजूद भी जिम्मेदारों के द्वारा इन निराश्रित गौवंश को नजदीक के गौ संरक्षण केंद्र या गौशाला पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई गई है।