हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी ने आज शनिवार को विधानसभा के विभिन्न गांवों का दौरा किया अपने दौरे के दौरान विधायक नेवरी, कजलीवन, मनासा नापाखेड़ी, डेरिया साहू, सुतार खेड़ा व खतेड़िया गांव पहुंचे जहां उन्होंने शोकाकुल परिवारों के यहां पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की !