लखनादौन: लखनादौन शहर में हाईवे पर फ्लाई ऐश ढो रहे डंपरों का मनमानापन जारी, जनता परेशान
लखनादौन विकासखंड के लखनादौन शहर सहित नेशनल हाईवे क्रमांक 34 में फ्लाई ऐशढो रहे डंपरों का मनमानापन रुक नहीं रहा है। आलम यह हो चले हैं कि, डंपरों से फ्लाई ऐश यानी राखड गिर जाती है। जो सूखने के बाद हवा में घुल जाती है। जिससे आने-जाने वाले लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत होती है बावजूद इसके जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं।