रविवार को 2:00 डीप्टी मेयर खादिल हुसैन एवं पूरब सराय थाना प्रभारी सौरभ कुमार के सौजन्य से 60 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। डिप्टी मेयर ने काहे की यह काफी सराहनीय बात है। थाना अध्यक्ष द्वारा इस तरह का कार्य किया गया। यह मानवता का परिचय दे रहे हैं दूसरे जिले से आकर मानव सेवा कर रहे हैं यह काफी सोभनी बात है। मौके पर आमिर उल सलाम उपस्थित रहे