बेतिया के नरकटियागंज अंचल के राजपुर तुमकड़िया पंचायत स्थित मठीया गांव में भीषण आग लग गई। इस घटना में दो फुसनुमा घर पूरी तरह जलकर राख हो गए, जिससे लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है।पीड़ित हारून मियां और टेनी मियां के अनुसार, परिवार के सभी सदस्य रात का खाना खाकर सो गए थे। तभी रात करीब 11 बजे हारून मियां के घर में अचानक आग लग गई।