कन्नौज: कन्नौज शहर के मोहल्ला कानूनगोयान में श्री नवदुर्गा महोत्सव में महाआरती का आयोजन, भक्तों को बांटा गया प्रसाद
कन्नौज शहर के मोहल्ला कानून गोयान में श्री नवदुर्गा महोत्सव में शनिवार रात महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने सामिल होकर महाआरती का आनंद लिया। मातारानी की आरती में भक्तों की भीड़ उमड़़ी। आरती के दौरान मातारानी के जयकारों से पांडाल गूंज उठा। आरती के बाद भक्तों को प्रसाद बांटा गया। यह वीडियो शनिवार रात 9 बजकर 30 मिनट पर बनाया गया है।