मगोर्रा:कल थी बारात आज घर में मातम स्कूल पिकअप की टक्कर से 3 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत विनोद के बड़े भाई की बेटी की शादी कल हुई थी और शादी की यह खुशियाँ आज मातम में बदल गई बुधवार को थाना मगोर्रा क्षेत्र के बछगांव में दर्दनाक सड़क हादसे में 3 वर्षीय बच्ची की मृत्यु हो गई।