सलेमपुर: भटनी के रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला अजगर, मचा हड़कंप, सपेरे ने पकड़कर छोटी गंडक नदी के पास छोड़ा
भटनी के रेलवे कॉलोनी में बुधवार की देर रात 11:00 बजे जहां एक अजगर मिला। घर लौट आए व्यक्ति ने देखा तो शोर मचाया ।वहीं आसपास के लोग भी पहुंच गए। जहां सपेरे ने कड़ी मशकत के बाद उसको पकड़ा, अजगर 8 से 10 फीट का बताया जा रहा है ।वहीं गुरुवार की सुबह 6:00 बजे अजगर को सपेरे ने छोटी गंडक नदी के किनारे झाड़ियां में छोड़ दिया।