नोआमुंडी: लेम्ब्रे, टीमरा और सोदा-सुरगुईया गांवों में पानी की गंभीर समस्या, ग्रामीण परेशान
सारंडा स्थित गंगदा पंचायत के लेम्ब्रे,टीमरा, और सोदा-सुरगुईया गांवों में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। मंगलवार दोपहर 12 बजे मुखिया राजू सांडिल ने बताया कि लेम्ब्रे गांव के मंगल चाम्पिया टोला में मिनी जलमीनार का केवल फाउंडेशन बनाकर छोड़ दिया गया है।