डुमरांव: डुमरांव पश्चिमी रेलवे फाटक पर जाम से ट्रेनें आउटर पर रुकीं, डीडीयू-पटना रेलखंड पर यातायात प्रभावित
Dumraon, Buxar | Nov 18, 2025 डुमरांव के पश्चिमी रेलवे फाटक पर मंगलवार की सुबह एक बार फिर लंबा महाजाम लग गया, जिसके कारण पटना–डीडीयू रेलखंड का ट्रैफिक करीब 25 मिनट तक बाधित रहा। जानकारी के अनुसार डाउन में चल रही दानापुर एक्सप्रेस सुबह 5:30 बजे आउटर सिग्नल पर खड़ी रह गई।