बथनाहा: बथनाहा में 7 जून को बकरीद मनाई जाएगी, शांति समिति की बैठक आयोजित
बथनाहा सात जून को प्रखंड में बकरीद मनायी जायेगी । इसको लेकर म मंगलवार को 2:00 बजे कोईली गांव में में शांति समिति की बैठक बुलायी गयी । अध्यक्षता बथनाहा बीडीओ राजाराम पासवान ने किया । बैठक में शामिल बीडीओ ने दोनों धर्मावलंबियों से बकरीद को लेकर सामाजिक सौहार्द बनाये रखने की अपील किया।