बांधवगढ टाइगर रिजर्व के धमोखर वन परिक्षेत्र के बदरेहल बीट मे एक तेंदुए का शव मिला है।बताया जाता है कि वनकर्मियों ने सुबह नियमित गश्त के दौरान जंगल मे कौओं की आसमान मे गतिविधि देखकर तेंदुए के शव का पता लगाया।वहीं मामले मे अधिकारियो को इसकी सूचना दी गई जहां अधिकारी मौके पर पहुँचकर मौका मुआयना किया और जांच पड़ताल की जा रही है।